Tea Strainer Cleaning Tips: स्टील की छन्नी हो गई है काफी गंदी और काली, तो इन घरेलू नुस्खे से आसानी से करें साफ

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 10, 2024

चाय

चाय अमूमन हर किसी के घर में बनता है. जिन लोगों के घर में चाय बनता है, उनके घर में चाय की छन्नी तो जरूर से होगी.

चाय छन्नी

बार-बार चाय की छन्नी को इस्तेमाल करने से वो काला पड़ जाता है. साफ करने के बाद भी वो साफ नहीं होता और काफी गंदा दिखने लगता है.

घरेलू नुस्खे

ऐसे में गंदी, काली पड़ गई चाय की छन्नी को नए के तरह चमकाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे.

बेकिंग पाउडर

स्टील की छन्नी को साफ करने के लिए बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल करें, इसके लिए पानी को उबालकर उसमें बेकिंग पाउडर डालें, फिर इस मिश्रण में छन्नी को 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद बर्तन धोने वाले स्क्रबर से छन्नी को अच्छे से साफ कर लें.

गैस

अगर आपका छन्नी स्टील का है और बहुत ज्यादा पुराना नहीं है, तो उसे कुछ मिनट के लिए गैस पर डालकर जला दें. ऐसे करने से छन्नी में मौजूद सभी गंदगी वाला कण जल जाएगा और अच्छे से वो साफ हो जाएगा.

ईनो

अगर आपका छन्नी बहुत गंदा है, तो सबसे पहले छन्नी को गैस पर गर्म करें, फिर एक पतीले में पानी डालकर उसे अच्छे से गर्म करें और उसमें ईनो मिलाकर छन्नी डाल दें. इस तरीके से छन्नी नए के तरह साफ हो जाएगा.

डिश वॉश

गंदी छन्नी को साफ करने के लिए पहले गैस पर छन्नी को जला दें, फिर स्क्रबर या किसी पुराने टूथब्रश में डिश वॉश लगाकर छन्नी को साफ कर लें.

नींबू और बेकिंग सोडा

गंदी छन्नी को साफ करने के लिए नींबू के साथ थोड़ा सा बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें, इससे वो अच्छे से साफ हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story