Wedding Gift Ideas: बेस्ट फ्रेंड की है शादी, तो हट कर कुछ गिफ्ट करने के लिए देखें ये शानदार ऑप्शन

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 11, 2024

शादी गिफ्ट

अभी शादियों का सीजन चल रहा है. शादी में जाने वाले लोगों को दूल्हा-दुल्हन के लिए गिफ्ट तो ले जाना होता ही है, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता की गिफ्ट में दे तो क्या दें?

बेस्ट फ्रेंड की शादी

ऐसे में अगर शादी बेस्ट फ्रेंड की हो रही है, तो दोस्त को गिफ्ट में कुछ हट कर देना तो बनता है. जो उसे लाइफ टाइम याद रखें.

यूनिक गिफ्ट

अगर आपके भी बेस्ट फ्रेंड की शादी तय हो गई है और आप उन्हें कुछ अच्छा सा यूनिक चीज गिफ्ट करना चाहते हैं. तो यह जानकारी आपके लिए हैं

गिफ्ट शानदार ऑप्शन

चलिए हम आपको अपने दोस्त की शादी में गिफ्ट देने के कुछ शानदार ऑप्शन के बारे में बताते हैं.

सेंटेड कस्टमाइज्ड कैंडल्स

आप दोस्त को शादी प्रजेंट के रूप में सेंटेड कस्टमाइज्ड कैंडल्स गिफ्ट कर सकते हैं. आज कल लोगों को सेंटेड कैंडल्स बहुत पसंद आता है और ये गिफ्ट करने का एक शानदार ऑप्शन है.

लग्जरी परफ्यूम सेड

शादी में बेस्ट फ्रेंड को आप लग्जरी परफ्यूम का सेड दे सकते हैं. जिसकी खुशबू हमेशा उन्हें आपकी याद दिलाएगी.

हॉलिडे टिकट्स

दोस्त को शादी में कुछ हट कर गिफ्ट देने का एक ऑप्शन है, कपल हॉलिडे या हनिमून टिकट्स. ये गिफ्ट यकीनन आपके दोस्त को बहुत पसंद आएगा और वो हमेशा याद रखेंगे.

कपल बैग-वॉलेट सेट

इसके अलावा आप अपने दोस्त को शादी प्रजेंट के रूप में कपल बैग और वॉलेट सेट दे सकते हैं. जिस पर दोनों का नाम लिखा हो.

कपल ज्वेलरी

आप बेस्ट फ्रेंड को शादी में कपल ज्वेलरी दे सकते हैं. इस तरह के वेडिंग गिफ्ट यूनिक होने के साथ हमेशा यादगार रहता है.

कपल घरी सेट

बेंस्ट फैंड की शादी में आप उन्हें कपल घरी सेट गिफ्ट कर सकते हैं. इस तरह के गिफ्ट आइटम काफी क्लासिक होने साथ बहुत पसंद किए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story