घरेलु उपाय

अगर आप भी बालों के झड़ने से परेशान हैं तो ये घरेलु उपाय आजमा सकती हैं.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 05, 2023

ऑलींग

बालों की अच्छी ग्रोथ और हेल्दी रखने के लिए ऑलींग करना बहुत जरूरी है.

औषधीय तेल

आज हम आपको एक ऐसे औषधीय गुणों से भरपूर तेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने किचन में रखी चीजों से तैयार कर सकते हैं.

सामग्री

इस तेल को बनाने के लिए आपको मेथी दाना, एक टीस्पून कलौंजी, 30 से 40 करी पत्ता और नारियल तेल या आंवले का तेल चाहिए.

स्टेप-1

अब इसे बनाने के लिए एक गहरा बर्तन ले और उसमें 250ml तेल डालकर धीमी आंच पर गर्म होने के लिए रख दें.

स्टेप-2

इसके बाद उसमें मेथी दाना, कलौंजी और करी पत्ता डालकर अच्छे से पका लें.

स्टेप-3

जब तेल का कलर बदल जाएं और सभी चीजें अच्छे से पक जाएं तो गैस बंद करके उसे ठंडा कर लें.

स्टोर कर लें

इसके बाद तेल को छानकर एक कांच की बॉटल में भरकर रख दें.

मसाज

अब जब भी आपको मसाज करना है, तो इसे हल्का गुनगुना करके ही बालों में लगाएं.

हेयर वॉश

कोशिश करें की आप ये तेल शाम को लगाएं और दुसरे दिन सुबह अच्छे से अपने बालों को धो लें.

VIEW ALL

Read Next Story