Enhance Confidence: बातचीत करते वक्त खुद को कॉन्फिडेंट रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स!
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 21, 2024
Confidence
अगर आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी है और आप चाहते हैं कि दूसरों की तरह आप भी बिना हिचकिचाहट के बात करें. तो ये जानकारी आपके लिए है.
While Talking
आज हम आपको बातचीत करते समय खुद को कॉन्फिडेंट रखने के कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जानने के लिए आखिरी स्लाइड तक जरूर से बने रहें.
Hesitation
काफी लोगों के साथ ऐसा होता है कि उन्हें सामने वाले व्यक्ति से बातचीत करने में बहुत हिचकिचाहट होती है. वो खुल कर अपने विचार को लोगों के सामने पेश नहीं कर पाते है.
Way of Talking
ऐसे में लोग आपके बाॅडी पोस्चर और बात करने के ढंग से आपके बारे में बहुत सी बातों का अंदाजा लगा लेते हैं.
Confidence Level
आप लोगों से कैसे बात करते हैं. आपका बॉडी मूवमेंट कैसा रहता है. किस स्टाइल और टोन से आप लोगों से बात करते हैं. ये सारी बातें आपके अंदर के कॉन्फिडेंस लेवल को दर्शाता है.
Impress
हमेशा से ही लोग उन व्यक्तियों से प्रभावित होते हैं, जो लोग अपनी बातों को बड़े ही स्पष्टता के साथ, सामने वाले के सामने कॅानफीडेंटली व्यक्त करते हैं.
Straight Shoulders
खुद को कॉन्फिडेंट पेश करने के लिए हमेशा अपने कंधे को पीछे की ओर करके रखें. चलते वक्त अपने सिर को झुका कर नहीं, बल्कि अपने सिर को उठा कर चलें.
Straight Body
जब भी आप किसी से बात करने के लिए खड़े हो, शरीर को सीधा करके खड़े रहें. इससे आप कॉन्फिडेंस लगते हैं.
Eye Contact
बात करते समय लोगों से आई काॅनटेक्ट बनाकर बात करें. ध्यान रखें आपको इस दौरान सामने वाले व्यक्ति को असहज महसूस नहीं होने देना है.
Involved
जब भी आप किसी से बात करें, खुद को उसकी बातों में इंवॉल्व करें. समय-समय पर सिर हिलाना या फिर अपनी तरफ से कुछ बातों को बोले. इससे लोग आपसे बात करना पसंद करते हैं.
Overconfidence
जब भी आप किसी से बात करें हाथों का इस्तेमाल बहुत ज्यादा न करें और न ही जरूरत से ज्यादा हंसे. ओवर कॉन्फिडेंस होना भी आपके इंप्रेशन को दूसरों के सामने बिगाड़ देता है.