Mangla Gauri Vrat 2024: इस साल कब से शुरू है मंगला गौरी व्रत, क्या है इसके पीछे की धार्मिक महत्ता? जानें यहां

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 21, 2024

Mangla Gauri Vrat

हर साल मंगला गौरी व्रत सावन के माह में मंगलवार के दिन को रखा जाता है. सनातन धर्म में इस व्रत का विशेष स्थान और महत्व है.

Hindu Religion

हिंदू लोग बहुत ही श्रद्धा पूर्वक इस व्रत को नियम अनुसार रखते हैं. मंगलवार के दिन रखे जाने वाली ये व्रत मां गौरी की आराधना करने के लिए रखी जाती है. इसलिए इसे मंगला गौरी व्रत कहा जाता है.

Sawan

इस साल सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. जिस दिन से श्रद्धालु भोलेनाथ के लिए सोमवार का व्रत रखेंगे. वहीं सावन माह 19 अगस्त को खत्म होगा.

Sawan 1st Tuesday

इसलिए सावन के पहले मंगलवार से मंगला गौरी व्रत को रखा जाएगा. पहला मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई दिन मंगलवार को रखा जाएगा.

Sawan Month

पूरे 29 दिनों तक चलने वाले इस सावन माह में कुल 4 मंगला गौरी व्रत आएगा. वहीं अगर सावन के सोमवार व्रत की बात करें तो वह कुल 5 आएगा.

Married Women

मंगला गौरी व्रत शादीशुदा महिलाएं अपने पति के लंबी आयु, संतान प्राप्ति के साथ बच्चों के लंबे आयु के लिए रखती है.

Mahadev-Parvati

कहा जाता है कि मंगला गौरी व्रत के दिन आदि-शक्ति की पूजा करना बहुत शुभ होता है. जो सुहागन महिलाएं ये व्रत रखती हैं, उनके ऊपर देवी गौरी के साथ भोलेनाथ का कृपा बना रहता है.

Unmarried Girls

वैसे तो ये व्रत ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं रखती हैं, लेकिन कुवारी लड़किया भी इस व्रत को मनचाहे पति के प्राप्ति के लिए बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ रखती है.

This Year

इस साल सावन माह में कुल चार मंगला गौरी व्रत होंगे, जो 23 जुलाई, 30 जुलाई, 6 जुलाई और 13 अगस्त को मंगलवार के दिन रखा जाएगा.

Early Morning

जो लोग मंगला गौरी व्रत रखते हैं, उन्हें प्रात: काल सुबह उठकर, स्नान करके पवित्र वस्त्र को धारण करने के बाद विधि-विधान के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story