पर्स और घड़ी को लेकर ये मान्यताएं आप शायद ही जानते होंगे

K Raj Mishra
Sep 11, 2023

लाल किताब के हिसाब, घड़ी और पर्स किसी को गिफ्ट में नहीं देना चाहिए.

मान्यता है कि अपनी घड़ी देने से आप उसे अपना शुभ टाइम गिफ्ट कर रहे हैं.

इसी तरह से पर्स को गिफ्ट करने से मान्यता है कि आप मां लक्ष्मी को दूसरे को सौंप रहे हैं.

इससे व्यक्ति के पास दरिद्रता आती है और व्यक्ति का वैभव सामने वाले के पास चला जाता है.

व्यक्ति को पुराना और फटा हुआ पर्स नहीं रखना चाहिए, इससे राहु ग्रह तंगहाली का शिकार बना सकता है.

पुराने पर्स को फेंकने की बजाय उसमें कुछ सिक्के, चावल और लाल कपड़ा रखकर तिजोरी में रख दें.

घड़ी को बंद नहीं होने दें. यदि घड़ी की बैटरी (सेल) खत्म हो जाए तो तुरंत डलवाएं.

बंद घड़ी शुभ नहीं मानी जाती. मान्यता है कि इससे व्यक्ति का बुरा समय शुरू हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story