Swan Famous All Over The World: इस वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है बिहार का सीवान
Kajol Gupta
May 16, 2024
Bihar Siwan
बिहार का सीवान हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है. यहां न केवल बाहुबलियों बल्कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति और कई अग्रणी स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी जाना जाता है.
Why Siwan Famous
दरअसल, सीवान भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के कारण भारत के इतिहास में विशेष स्थान रखता है. ये शहर कई सामाजिक और राजनीतिक घटनाओं का गवाह रहा है.
Siwan Old Name
सीवान का पुराना नाम 'अली बक्स' था, ये नाम जागीरदारों के पूर्वजों में से एक के नाम के वजह से 'अलीगंज सावन' के नाम से भी जाना जाता था.
Siwan Daha River
सीवान उत्तर-पश्चिम में दाहा नदी के पूर्वी तट पर स्थित है.
Siwan History
सीवान पहले 8वीं शताब्दी तक बनारस साम्राज्य का हिस्सा था. यहां मुसलमान 13वीं सदी में आए थे. 15वीं सदी में सिकंदर लोदी ने इसे अपने राज्य में मिलाया था.
Siwan War
सीवान का युद्ध 1308 में दिल्ली सल्तनत के राजा अलाउद्दीन खिलजी और वीर सातल देव चौहान के बीच हुआ था. खिलजी ने सातलदेव को युद्ध में हराया था और सीवान के किले पर कब्जा किया था. इसके बाद सीवान का नाम बदलकर खैराबाद किया.
Siwan Big Village
सीवान जिले का सबसे बड़ा गांव गुठनी प्रखंड स्थित तीर बलुआ गांव हैं. इस गांव में घर-घर में नाव है. इस गांव की आबादी 150 से अधिक है.
Siwan Famous For
सीवान एक समृद्ध कृषि क्षेत्र है. जहां धान, गेहूं, मक्का, और चावल जैसी फसलें प्रमुख रूप से उगाई जाती हैं.
Siwan Famous Temple
सीवान जिले के सोहगरा धाम में सावन के मौके पर श्रद्धालुओं और खासकर महिलाएं और कुंवारी युवतियों की काफी भीड़ लगती है. ये पौराणिक स्थानों में से एक है. यहां स्थित बाबा हंस नाथ मंदिर में भगवान शिव का विशाल शिवलिंग देखने को मिलता है.