Train Accident: ट्रैक पर चलते-चलते ऐसे कैसे पटरी से उतर जाती है ट्रेन?

Kajol Gupta
Aug 16, 2024

Indian Railway

ट्रेन में तो आपने बहुत बार सफर किया होगा और देखा भी होगी कि इतनी बड़ी रेल केवल दो पटरियों पर तेजी से दौड़ती है.

Train Track Facts

कई बार आपने ये भी सुना होगा कि ट्रेन पटरी से उतर जाती है. जिसकी वजह से कई बार बहुत बड़े हादसे हो जाते है और कई लोगों की जान चली जाती है.

Interesting facts about railway

लेकिन क्या आप जानते है कि किस वजह से ट्रेन चलते-चलते पटरी से उतर जाती है?

Train on Track

दरअसल, ट्रेन का पटरी से उतरने के कई कारण होते है. जिनमें ज्यादातर मैकेनिकल फॉल्ट या फिर रेलवे ट्रैक पर लगे उपकरण खराब होने से होते है.

Train Track

कई बार ट्रेनों के डिब्बे को बांधने वाले उपकरण भी ढीले हो जाते है तो कई बार बोगी को चलाने वाला एक्सेल भी टूट जाता है. जिससे ट्रेन पटरी से उतर जाती है.

Train Track Science

वहीं पटरियों पर लगातार ट्रेनें चलती रहती है. जिसके वजह से पैदा होने वाले घर्षण से भी ट्रैक में गड़बड़ी हो जाती है. जो दुर्घटना का कारण बन जाती है.

Railway Track

इसके साथ कई बार ट्रेन चलाने वाले ड्राइवर को अचानक ट्रैफिक सिग्नल मिलने और ब्रेक मारने से भी ट्रेन का बैलेंस बिगड़ जाता है. जिससे ट्रेन का पटरी से उतरने का खतरा होता है.

Railway Track Facts

कई बार ट्रेन ड्राइवर की गलती से भी उतर जाती है तो कई बार कुछ उपकरण खराब होने के वजह से उतर जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story