मान्यता

हिंदू धर्म में मान्यता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का निवास करती हैं.

K Raj Mishra
Jun 18, 2023

दैवीय पौधा

घर के आंगन में तुलसी लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है.

महत्व

तुलसी में प्रतिदिन पानी देने और दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

चंपा

तुलसी के साथ घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में चंपा का पौधा लगाना शुभ माना जाता है.

शमी

तुलसी के पौधे के साथ शमी का पौधा लगाने से घर में धन की बारिश होती है.

काला धतूरा

तुलसी के साथ काला धतूरा का पौधा लगाने से व्यापार में तरक्की होती है.

केला

घर के मुख्य द्वार में केले के पौधे को बाईं ओर और तुलसी के पौधे को दाईं ओर लगाने से निगेटिव एनर्जी का प्रवेश नहीं हो पाता.

आक

तुलसी के पौधे के साथ आक का पौधा नहीं लगाना चाहिए. तुलसी अपने आप नष्ट हो जाएगी.

फाइकस

तुलसी के साथ फाइकस नहीं लगाना चाहिए. ये पौधा तुसली से मिलने वाली पॉजिटिव एनर्जी को सोख लेता है.

कैक्टस

तुलसी के पौधे के करीब कैक्टस का पौधा रखना भी अच्छा नहीं माना जाता है. कैक्टस को निगेटिव पौधा माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story