बहुत पवित्र है तुलसी

हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत पवित्र माना जाता है और यही वजह कि लगभग हर घर में तुलसी का पौधा (Tulsi plant) होता है.

Kajol Gupta
May 26, 2023

घर में रही है सुख- समृद्धि

माना जाता है कि जिस घर में तुलसी की विधि-विधान से पूजा होती है, वहां हमेशा सुख- समृद्धि बनी रहती है.

तुलसी के पत्ते तोड़ने के कुछ नियम

पुराणों के अनुसार तुलसी के पत्ते तोड़ने के कुछ नियम होते हैं और अगर इन्हें ना माना गया तो इसके गलत प्रभाव देखने को मिलते हैं.

नियमों का पालन जरूरी

आइए जानते हैं कि तुलसी के पत्ते तोड़ते समय किन नियमों का पालन करना जरूरी होता है.

तुलसी माता से लें अनुमति

तुलसी का पत्ता तोड़ने से पहले आप तुलसी माता से हाथ जोड़कर अनुमति लें. उसके बाद ही तुलसी का पत्ता तोड़ें.

नाखून से न तोड़ें

ध्यान रखें कि कभी भी तुलसी के पत्तों को चाकू, कैंची या फिर नाखून की मदद से नहीं तोड़े बल्कि उंगलियों का इस्तेमाल करें.

बिना स्नान किए न तोड़ें

बिना स्नान किए तुलसी के पत्ते को ना छुए और ना ही तोड़े. पूजा में ऐसे पत्ते भगवान द्वारा स्वीकार नहीं किए जाते है.

रविवार को न तोड़ें

किसी भी एकादशी, दिन छिपने के बाद, रविवार, चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण में तुलसी के पत्ते नहीं तोड़े.

किसी की मृत्यु के बाद न तोड़ें

यदि घर में किसी की मृत्यु हो जाए, तो उस दिन से लेकर तेरहवीं तक तुलसी का पत्ता ना तोड़े.

अनावश्यक रूप से न तोड़ें

कभी भी तुलसी के पत्तों को अनावश्यक रूप से नहीं तोड़े. ऐसा करना पाप माना जाता है.

तोड़ने से पहले बोले मंत्र

तुलसी के पत्ते तोड़ने से पहले ॐ सुभद्राय नम: मंत्र को बोले.

तोड़ने से पहले बोले मंत्र

तुलसी के पत्ते तोड़ने से पहले मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी, नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते।। मंत्र को बोले.

VIEW ALL

Read Next Story