रेगिस्तान का जहाज

रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले ऊंट की सवारी का अपना अलग ही आनंद है.

Kajol Gupta
May 26, 2023

एक साथ पीता है 100-150 लीटर पानी

आपने सुना ही होगा कि ऊंट कई दिनों तक बिना पानी पिएं तपती रेत में दौड़ सकता है, लेकिन जब पीता है तो 100-150 लीटर गटक जाता है.

ऊंट को खिलाया जाता है सांप

आपको जानकर हैरानी होगी कि ऊंट को सांप खिलाया जाता है और वो भी ज़िंदा.

जानें ऐसा क्यों किया जाता है

ऐसा क्यों किया जाता है, इस सवाल का जवाब आपको आगे मिलेगा.

ऊंट छोड़ देता है खाना-पीना

कहा जाता है कि कई बार ऊंटों को एक अजीब बीमारी हो जाती है. जिसकी वजह से ऊंट खाना पीना छोड़ देता है.

शरीर लगता है अकड़ने

वहीं इस बीमारी की वजह से ऊंट का शरीर अकड़ने भी लगता है.

मुंह खोलकर डाल दिया जाता है सांप

इस बीमारी को ठीक करने के लिए ऊंट के मुंह को ऊपर उठाकर उसके मुंह में जहरीला सांप डाल दिया जाता है

साथ में दिया जाता है पानी

जहरीले सांप के साथ पानी भी डाला जाता है ताकि सांप ऊंट के पेट के अंदर चला जाए.

इसके पीछे धार्मिक मान्यता

इसके पीछे धार्मिक मान्यता है. इस बीमारी को Hyam कहते हैं. इसका मतलब 'जिंदा सांप निगलना' बताया जाता है.

शरीर में फैल जाता है जहर

कहते है कि ऐसा करने से सांप का जहर ऊंट के शरीर में फैल जाता है

ठीक हो जाता है ऊंट

वहीं जैसे- जैसे जहर का असर कम होता है, ऊंट ठीक होता जाता है. जहर का असर पूरा खत्म होते ही फिर से खाने पीने लग जाता है.

वैज्ञानिक भी नहीं जुटा पाए जानकारी

लोगों का यह भी कहना है कि वैज्ञानिक इस रहस्यमयी बीमारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं जुटा पाए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story