वास्तु शास्त्र के अनुसार कॉर्नर वाला घर आखिर क्यों नहीं लेना चाहिए, जानें वजह

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 13, 2024

कोने का मकान

वास्तु शास्त्र के अनुसार कॉर्नर वाला घर लेने से कुछ विशेष समस्याएं हो सकती हैं.

केतु कहा जाता है

कोने का मकान, कॉर्नर यानी तीन ओर से खाली मकान केतु कहा जाता है. ऐसे घर में रहने से भारी संकट आ सकता है.

नकारात्मक ऊर्जा

वास्तु शास्त्र के अनुसार कॉर्नर वाला घर में बाहरी ऊर्जा का प्रभाव अधिक होता है, जिससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव अधिक हो सकता है.

सुरक्षा

कॉर्नर वाला घर में अधिक खुला जगह पर होता है, जिससे सुरक्षा में कमी आ सकती है.

सड़क का शोर

कॉर्नर वाला घर अक्सर दो सड़कों के मिलन पर होता है. वहां घर नहीं लेना चाहिए, जिससे सड़क का शोर अधिक आ सकता है.

घर का मुख्य द्वार

वास्तु शास्त्र के अनुसार में घर के प्रवेश द्वार का बहुत महत्व होता है. कॉर्नर वाला घर में मुख्य द्वार का मुंह सही दिशा में होना चाहिए.

सामाजिक और आर्थिक प्रभाव

वास्तु के अनुसार, कोने वाले घर में रहने से आर्थिक और सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है

धनहानि का दोष

कॉर्नर वाला घर लेने से वास्तु दोष का सामना करना पड़ता है और साथ ही इस घर में रहने वाले सदस्यों को धन हानि और परिवार के बीच झगड़ा होने लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story