वैवाहिक जिंदगी में लाना चाहते हैं शांति, तो अपनाएं ये 5 टिप्स

K Raj Mishra
Sep 10, 2023

'हंसो का जोड़ा'

बेडरूम में 'हंसो का जोड़ा' की तस्वीर लगाने या मूर्ति रखने से पति-पत्नी में प्रेम बढ़ता है.

हीलिंग क्रिस्टल

सजावट में गुलाब क्वार्ट्ज या एमेथिस्ट जैसे हीलिंग क्रिस्टल को शामिल करें, इससे घर में प्रेमपूर्ण ऊर्जा बढ़ती है.

बेड की पोजीशन

बेडरूम में बेड को ऐसे सेट करें कि लेटते समय दरवाजा दिखाई दे. बीम के नीचे भी बेड ना डालें.

बेडरूम का कलर

बेडरूम में डार्क और भड़कीले रंगों का इस्तेमाल ना करें. इससे चिढ़चिढ़ापन आता है.

बंबू का पौधा

वास्तु शास्त्र में बंबू को शुभ पौधा माना गया है. कमरे में इस पौधे को लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.

मनी प्लांट

बेडरूम के किसी कोने में मनी प्लांट रखने से पति-पत्नी के बीच का वाद-विवाद खत्म होता है.

लिली प्लांट

पति-पत्नी के कमरे के लिए लिली प्लांट को बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आती है.

VIEW ALL

Read Next Story