आपने कभी लगाया है कस्तूरी तिलक, जानिए क्या होता है लगाने का नियम

Shailendra
Jul 24, 2024

हिंदू धर्म में एक परपंरा

तिलक लगाना हिंदू धर्म में एक परपंरा है. माना जाता है कि तिलक लगाने के पीछे कई धार्मिक कारण जुड़े हुए हैं.

वैज्ञानिक तर्क

इतना ही नहीं तिलक लगाना कई वैज्ञानिक तर्क भी मौजूद हैं.

ज्योतिषीय लाभ

साथ ही तिलक लगाने से कई ज्योतिषीय लाभ भी मिलते हैं.

कस्तूरी मृग

कस्तूरी तिलक कस्तूरी मृग से बनता है. इसकी नाभि में एक दिव्य द्रव्य होता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कस्तूरी तिलक हर दिन लगाने से आपकी किस्मत चमक सकती है.

नियम का पालन

कस्तूरी तिलक लगाने के कुछ नियम का पालन करना बहुत जरुरी होता है.

वर्जित

गोल कस्तूरी तिलक लगाना वर्जित माना गया है. इसको हमेशा लंबा लगाया जाता है.

कच्चा दूध

अगर आप कस्तूरी तिलक को लगाते है तो हमेशा उसमें कच्चा दूध मिलाकर लगाना चाहिए.

पानी का इस्तेमाल

कस्तूरी तिलक लगाने वक्त पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story