मां-पत्नी की लड़ाई में पिस रहे हैं आप तो आज ही अपनाएं ये टिप्स

K Raj Mishra
Sep 06, 2023

गणपति की मूर्ति रखें

सास-बहू का ज्यादा झगड़ा होने पर घर में सफेद चंदन में गणपति जी की मूर्ति लाकर रखने से लाभ मिलेगा.

जरूरी पेड़-पौधे

सास-बहू के रिश्ते को मधुर करने के लिए घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. गुलाब, चंपा और चमेली के पौधे भी रख सकते हैं.

कमरों का कलर

सास-बहू अपने कमरों के रंग का खास ख्याल रखें. कभी भी भड़कीले रंग न करवाएं. इससे मन अशांत रहता है.

किचन का रंग

किचन का कैबिनेट काले रंग का नहीं होना चाहिए, सास-बहू की अनबन का ये भी बड़ा कारण हो सकता है.

किचन की जगह

वास्तु के अनुसार, घर में किचन भूलकर भी बीच में ना बनाएं. इससे परिवार के सदस्यों में झगड़ा होता रहता है.

किचन की दिशा

उत्तर पूर्व दिशा में भी किचन होने से सास-बहू के बीच विवाद होता है. किचन हमेशा दक्षिण या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें.

डस्टबिन रखने की दिशा

वास्तु जानकारों के अनुसार घर में कूड़ादान कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story