यहां का शेरगढ़ का किला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है.
Gangesh Thakur
Apr 04, 2023
मधुबनी
बिहार का मधुबनी जो अपनी काल कृति और पेंटिंग के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.
राजगीर
बिहार में देवताओं के निवास स्थान के नाम से मशहूर है यहां हिंदू, जैन और बौद्ध सभी धर्म के मानने वालों के लिए आस्था का केंद्र है.
वैशाली
वैशाली तो जैन तीर्थ के मानने वालों के लिए सबसे बड़ा आस्था का केंद्र है यहां भगवान महावीर का जन्म हुआ था.
गया
मोक्ष नगरी गया जहां पूरी दुनिया से लोग घूमने और अपने पूर्वजों को पिंडदान करने आते हैं. यहां बोधगया बौद्ध धर्मावलंबियों का मुख्य केंद्र है.
नालंदा
दुनिया के सबसे पुराने विश्वविद्यालय में से एक नालंदा विश्वविद्यालय जिसके खंडहर आज भी मौजूद हैं. इसके साथ ही आसपास आपको ढेर सारे ऐतिहासिक तथ्य और देखने को मिल जाएंगे.
पटना
बिहार की राजधानी पटना में एक से बढ़कर एक घूमने लायक जगहें हैं जिसमें गोल घर, पटना साहिब गुरुद्वारा, पटन देवी मंदिर, चिड़ियाघर सभी शामिल है.
मनोरंजन
ऐसे में बिहार के घूमने लायक जगहों के बारे में आपको बता दें कि यह आपके मनोरंजन को दोगुना करने के लिए काफी है.
जंगल, पहाड़ और विहार
बिहार में आपके देखने के लिए सबकुछ है. जंगल हैं, झरने हैं, खंड़हर हैं, किले हैं, धार्मिक स्थल हैं,ऐतिहासिक इमारतें और उसके अवशेष हैं.
बिहार में बहार
अगर आप भी घूमने के शौकिन है और इतिहास की चीजों से आपको बेहद प्यार है तो आपके लिए ही बिहार है.
टूरिस्ट डेस्टिनेशन
सभ्यता, संस्कृति और सामाजिक संरचना का सबसे बेहतर केंद्र पूरे देश में कोई है तो वह बिहार है. वही जिसकी राजधानी पटना है जो मगध के नाम से भी विख्यात रहा है.