Weather Bihar Update: बिहार में अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, इन 12 जिलों में हो सकती है हल्की बारिश
Aug 30, 2023
बिहार में एक बार फिर से मॉनसून की रफ़्तार पर ब्रेक लग गया है. इस वजह से बिहार में एक बार से गर्मी बढ़ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, भागलपुर, बांका, जमुई,मुंगेर और खगड़िया में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
ऐसे में आज इन इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
सुपौल, अररिया, किशनगंज,मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास,भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग ने आज बिहार के किसी भी इलाके के लिए भारी बारिश व आंधी तूफान को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
राज्य के अधिकाांश हिस्सों मे अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान मे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.