Wedding Ritual Facts: शादी के बाद लड़की को क्यों छोड़ना पड़ता है अपना घर, जानिए इस परंपरा के पीछे की वजह
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 29, 2024
पति का घर
हमेशा से यह परंपरा चली आ रही है कि शादी के बाद लड़की को अपने माता-पिता के घर को छोड़ पति के घर जाना पड़ता है.
घर छोड़ना
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर लड़की को ही शादी के बाद अपना घर क्यों छोड़ना पड़ता है. लड़के अपने माता-पिता के घर को छोड़ लड़की के घर में क्यों नहीं आते हैं.
परंपराएं
शादी के बाद दुल्हन को अपना घर छोड़ पति के घर जाने के पीछे कई मान्यताएं और परंपराएं हैं. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
घर की देवी
किसी भी लड़की की शादी होने के बाद उसे पति के घर की लक्ष्मी, अन्नपूर्णा और शक्ति का रूप माना जाता है. इसलिए दूल्हा अपने घर की देवी को अपने साथ ही लेकर आए, यही मान्यता और परंपरा है.
परिवार
लड़की की शादी होने के बाद वह अपने परिवार को पति के आंखों से देखती हैं. उसका परिवार वही होता है, जो उसके पति का परिवार होता है.
पीढ़ी
शादी के बाद लड़की का अपना परिवार वही होता है, जो उसके आने वाले पीढ़ी से बनता है. इसलिए उसे अपना घर छोड़ना पड़ता है.
वंश
स्त्री को संसार की जननी कहा जाता है, जिस पर वंश को बढ़ाने की जिम्मेदारी होती है. इसलिए लड़की को शादी के बाद अपना घर छोड़ पति के घर जाना पड़ता है.
गोत्र
किसी भी लड़की की शादी के बाद उसका गोत्र पिता के गोत्र से अलग होकर पति का गोत्र हो जाता है. जिसका अर्थ है कि वो अब पिता के वंश से संबंध नहीं रखती, पति से ही उसका संसार है.
कन्यादान
माना जाता है कि दुनिया में सबसे बड़ा ऋण कन्या का होता है. ऐसे में जब लड़की की शादी होती है, तब उसके माता-पिता कन्यादान कर इस ऋण से मुक्त हो जाते हैं और लड़की को अपना घर छोड़ पति के घर जाना पड़ता है.