What is Satyanashi Plant जो इन बीमारियों के लिए है रामबाण

PUSHPENDER KUMAR
Sep 19, 2023

Satyanashi Plant Benefits

सत्यानाशी के पौधे की जड़ को पानी में उबालकर बनाए गए काढ़े का सेवन करने से खांसी और सांस लेने में परेशानी से राहत मिल सकती है.

Satyanashi Plant Milk

पेट दर्द की समस्या से परेशान लोग सत्यानाशी के पौधे के दूध में घी मिलाकर पीने से आराम पा सकते हैं.

Treatment of Jaundice

पीलिया के रोगियों को सत्यानाशी के तेल में गिलोय का जूस मिलाकर पिलाने से लाभ हो सकता है.

Ayurvedic Use

सत्यानाशी के पौधे के हर हिस्से का आयुर्वेद में महत्वपूर्ण उपयोग होता है और इससे विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जा सकता है.

Satyanashi Plant Care

सत्यानाशी के पौधे को गमले में उगाने के लिए अच्छा विकल्प होता है, क्योंकि इसका पीला फूल सभी को आकर्षित करता है.

Thorny Plant

इस पौधे के हर हिस्से में कांटे होते हैं, जो आयुर्वेदिक उपयोग के लिए महत्वपूर्ण होते हैं.

Satyanashi Plant Sunlight

सत्यानाशी के पौधे को आसानी से देखभाल किया जा सकता है, और इसे धूप या छांव में रखा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story