Brain: नींद में इंसानी ब्रेन क्या करता है? यहां जान लीजिए

Shailendra
Sep 25, 2024

ब्रेन माइट्रोकांड्रिया

इंसान के शरीर के लिए ब्रेन माइट्रोकांड्रिया का काम करता है.

ब्रेन संचालित

इंसान की हर ताकत को ब्रेन ही संचालित करता है.

ब्रेन के रहस्य

इंसान के ब्रेन को लेकर दुनिया भर में बहुत सारे शोध हो रहे हैं. इंसान के ब्रेन के रहस्यों का पता लगाया जा रहा है.

पूरी जानकारी

साइंस के इतनी तरक्की करने के बावजूद इंसान के ब्रेन के बारे में पूरी जानकारी कोई भी हासिल नहीं कर पाया है.

सामान्य इंसान

ब्रेन के बारे में रिसर्चर कहते हैं कि सामान्य इंसान अपने दिमाग को केवल 2 से 3 प्रतिशत ही यूज कर पाता है.

ब्रेन को नींद

डॉक्टर्स कहते हैं कि इंसान के ब्रेन को नींद लेना बहुत ही जरूरी होता है.

नींद जरूरी

इसके लिए 8 से 10 की नींद बहुत ही जरूरी होती है.

डिस्पोजल सिस्टम

रिसर्च में पाया गया है कि जब इंसान रात को सोता हैं, तब ब्रेन वेस्ट डिस्पोजल सिस्टम पर काम करता है.

वेस्ट मटेरियल

इसका मतलब कि सोते वक्त ब्रेन ग्लाइम्फैटिक के जरिए वेस्ट मटेरियल को बाहर कर देता है.

बिना ऑक्सीजन

दिमाग में बिना ऑक्सीजन के भी 6 मिनट तक काम कर सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story