क्या है G20 Summit? जानिए इससे जुड़ी हर एक छोटी-बड़ी बात
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 29, 2023
जी-20
जी-20 एक ऐसा समूह है, जिसमें 19 देश और एक यूरोपीय संघ शामिल है.
मजबूत अर्थव्यवस्था
इस समूह में शामिल 20 देशों की अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत है कि दुनिया की GDP का 85% हिस्सा इन्हीं देशों का है.
सेंट्रल बैंक के गवर्नर
जी-20 को 20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर के ग्रुप के रूप में भी जाना जाता है.
G20 की स्थापना
इसका गठन 26 सितंबर, 1999 में अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में हुआ था.
पहली बैठक
जी-20 की पहली बैठक दिसंबर, 1999 में जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हुई थी.
वैश्विक अर्थव्यवस्था पर चर्चा
इसके बाद से हर साल उनके नेता जुटते हैं और वैश्विक अर्थव्यवस्था को बढ़ाने पर चर्चा करते हैं.
G-20 की अध्यक्षता
वर्तमान में भारत G-20 के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है जो 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर, 2023 तक किया जाएगा.
भारत का जी-20 थीम
भारत का जी-20 अध्यक्षता का विषय 'वसुधैव कुटुंबकम' अर्थात 'एक पृथ्वी-एक कुटुंब-एक भविष्य' है.
जी-20 का लोगो
वहीं 8 नवंबर, 2022 को पीएम मोदी द्वारा लॉन्च किया गया जी-20 का लोगो भारत के राष्ट्रीय ध्वज के जीवंत रंगों-केसरिया, सफेद, हरे और नीले रंग से प्रेरित है.
जी-20 शिखर सम्मेलन
भारत में अब तक जहां-जहां जी-20 शिखर सम्मेलन हुआ, उस जगह को दुलहन की तरह सजाया गया.
जी-20 की अगली बैठक
अब जी-20 की अगली बैठक देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाली है.