बिहार में क्या खास है और क्यों? एक क्लिक कीजिए, तुरंत जान लीजिए

Shailendra
Jun 14, 2024

पर्यटन के लिए एक केंद्र

शेरशाह सूरी का मकबरा और मनेर शरीफ की वास्तुकला शानदार है. महाबोधि मंदिर में पर्यटक भी बड़ी संख्या में आते हैं.

आईएएस चर्नर फैक्ट्री

बिहार ने भारत को कई आईएएस अधिकारी दिये हैं. इसे दूसरा सबसे महत्वपूर्ण राज्य माना जाता है जिसने कई आईएएस अधिकारी दिए हैं.

सिखों का पवित्र स्थान

बिहार सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का जन्मस्थान है और सिखों का पवित्र स्थान तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब है.

प्रधानमंत्री

मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री सिवसागर रामगुलाम बिहार से थे.

गणित की प्रतिभा का घर

दुनिया को शून्य अंक, नौ ग्रहों का सिद्धांत और त्रिकोणमिति नियम देने वाले आर्यभट्ट बिहार के थे.

सबसे पुराना हिंदू मंदिर

बिहार का मुंडेश्वरी मंदिर भारत के सबसे पुराने हिंदू मंदिर के रूप में जाना जाता है. यह मंदिर भगवान शिव और उनकी पत्नी शक्ति दोनों को समर्पित है.

विश्वविद्यालय

नालंदा पुस्तकालय को बख्तियार खिलजी की सेना ने आग लगा दी थी.

दो धर्मों की जन्मस्थली

बिहार दुनिया के दो सबसे बड़े धर्मों बौद्ध धर्म और जैन धर्म का उद्गम स्थल है.

VIEW ALL

Read Next Story