पहला iPhone कब बना था, क्या थी उसकी खासियत?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 12, 2023

First iPhone

Apple का पहला फोन 16 साल पहले 29 जून 2007 को लॉन्च किया गया था जो फर्स्ट जनरेशन का फोन था.

Steve Jobs

आईफोन के पहले मॉडल को स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) ने लॉन्च किया था.

Storage

इस फोन के 4GB वाले मॉडल की कीमत 499 डॉलर और 8GB वाले मॉडल कीमत 599 डॉलर थी.

Camera

3.5 इंच की स्क्रीन वाले इस फोन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा था.

Features

साथ ही इस फोन में वाई-फाई (WiFi), ब्लूटूथ(Bluetooth), गूगल मैप जैसे फीचर्स भी थे.

Second iPhone

साल 2008 में कंपनी ने दूसरा आईफोन लॉन्च किया था, जिसमें 3G कनेक्टिविटी और जीपीएस दिया गया था.

Updated Version

इसके बाद लगातार हर साल Apple एक बेहतर और एडवांस वर्जन का फोन लॉन्च करता रहा है.

Apple

हालांकि, आज के समय में iPhone की रूपरेखा और फीचर्स काफी एडवांस हो चुके है.

iphone 15

अब 12 सितंबर 2023 को कंपनी अपना लेटेस्ट वर्जन iphone 15 लॉन्च कर रही है.

VIEW ALL

Read Next Story