आप एक दिन जरूर खाते हैं खाने में 'ताला-चाबी'! नहीं समझें, तो यहां जान लीजिए

Shailendra
Sep 05, 2024

किचन में एक सब्जी

आपके किचन में एक सब्जी किसी ना किसी दिन जरूर बनती होगी, जिसमें 'ताला-चाबी' दोनों आता है.

सब्जी हर किसी को पसंद

आप उस सब्ज को बड़े चाव से खाते भी होंगे, क्योंकि सब्जी हर किसी को पसंद होती है.

क्या आप जानते हैं?

क्या आप जानते हैं कि वह कौन सी सब्जी है, जिसमें ताला-चाबी दोनों आते हैं.

क्या पता है?

हो सकता है कि आपको पता हो, और ये भी हो सकता है कि नहीं पता हो.

ये भी नहीं जानते!

क्योंकि इस सब्जी का नाम यूपीएससी वाले भी शायद बता पाएं!

वह सब्जी है?

चलिए हम आपको बता देते हैं. आखिर कौन सी वह सब्जी है?

ताला-चाबी दोनों नाम

लौकी (Lock+Key) वो सब्जी है, जिसमें ताला-चाबी दोनों नाम आता है.

सब्जी

लौकी ही एक ऐसी सब्जी है, जिसके नाम में ताला और चाबी हैं.

बॉटल लौकी

बता दें कि अंग्रेजी में लौकी को बॉटल लौकी भी कहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story