बिहार में चूहों ने फिर कर डाला बड़ा कांड! PMCH के मरीजों को मुसीबत में डाला

K Raj Mishra
Sep 17, 2024

बिहार में चूहों ने एक बार फिर से बड़ा कांड कर डाला है. इस बार चूहों पर 14 करोड़ की मशीन को कुतरने का आरोप लगा है.

CM नीतीश कुमार ने 2 वर्ष पहले PMCH में स्थित इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में 9 मंजिला नए भवन में दो कैथलैब मशीन का शुभारंभ किया गया था.

इसे लगाने का उद्देश्य था कि हृदय रोग से पीड़ित मरीज का बेहतर इलाज हो सके, लेकिन फिलहाल मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पिछले 15 दिनों से एक कैथलैब मशीन बंद पड़ी हुई है. मशीन का तार चूहों पर काटने का आरोप है.

विभाग के डॉक्टर ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले एक कैथलैब मशीन के तार को चूहों ने कुतर दिया है, जिससे मशीन खराब हो गई है.

IGIC के निदेशक डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा कि एक मशीन पर लोड बढ़ गया है. 3 शिफ्ट में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, स्टेंटिंग और पेसमेकर लगाने का काम चल रहा है.

डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा कि चूहों ने सारा तार काट दिया है जिसके कारण मशीन काम नहीं कर रहा है.

उन्होंने कहा कि मशीन के काम नहीं करने के कारण करीब 300 मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पाया है.

उन्होंने कहा कि इस मशीन का सामान विदेश से आता है. डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा कि BMSICL को इस बात की सूचना दे दी गई है.

VIEW ALL

Read Next Story