Password, Passcode और PIN जेनरेट करते समय न करें ये बेवकूफी, नहीं तो पछताने के सिवा कुछ कर नहीं पाएंगे

Sunil MIshra
May 16, 2024

No easy word

सबसे पहले तो कभी भी आसान शब्दों में पासवर्ड बनाने की भूल न करें.

Minimum 8 Charactors

जो भी पासवर्ड बना रहे हैं, उसमें कम से कम 8 कैरेक्टर का इस्तेमाल जरूर करें.

No Name & DOB

अगर आप पासवर्ड में नाम और डेट आफ बर्थ यूज कर रहे हैं तो भूलकर भी ऐसा न करें.

No User Name

पासवर्ड मं आपको यूजर नेम को भी नहीं डालना चाहिए. यह हमेशा यूजर नेम से अलग होना चाहिए.

Avoid Car Number & Anniversary Date

अगर आप पिन जेनरेट कर रहे हैं तो अपनी कार का नंबर, मैरिज एनिवर्सरी डेट का भी यूज न करें.

Avoid taking Advice

पासवर्ड बनाने के लिए इस बारे में किसी से राय-मशविरा न करें. अगर कोई बता रहा है तो इग्नोर करें.

Use Passphrase

अगर आप अपने डेटा और डिवाइस को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं तो पासवर्ड की जगह पासफ्रेज यूज कर सकते हैं.

Special Charactors

पासवर्ड बनाने के लिए स्पेशल कैरेक्टर, अल्फा न्यूमेरिक का कांबिनेशन जरूर बनाएं.

Note Down

पासवर्ड, पासकोड या फिर पिन बनाने के ​बाद पर्सनल डायरी में नोट कर लें और यह सुनिश्चित करें कि वह डायरी किसी के हाथ न लगे.

VIEW ALL

Read Next Story