Marriage Story: धरती पर किसने की थी पहली शादी, क्या जानते हैं आप?

Prithvi Par Pehli Shadi

कुछ लोगों का मानना है कि विवाह जैसी परंपरा की स्थापना श्वेत ऋषि ने की थी. इसलिए मनु और शतरूपा की शादी निति संगत नहीं थी.

Prithvi Par Pehli Shadi

हालांकि, कुछ धर्म ग्रंथों में ऐसा माना जाता है कि मनु और शतरूपा ने शादी किया था, लेकिन यह निति संगत नहीं थी.

Prithvi Par Pehli Shadi

लिहाजा शास्त्रों अनुसार, इस शादी के बाद मनु और शतरूपा को 7 बेटे और 3 बेटियां हुई थीं.

Prithvi Par Pehli Shadi

लिहाजा शास्त्रों में जिक्र मिलता है कि मनु और शतरूपा ही पहले दंपत्ति थे. इसका मतलब ये हुआ कि धरती पर पहली शादी मनु और शतरूपा ने किया था.

Prithvi Par Pehli Shadi

ज्योतिष एक्सपर्ट पंडित सुनील मिश्रा के अनुसार, धरती पर दोनों मिले तो सांसारिक और पारिवारिक ज्ञान के लिहाज से एक दूसरे को स्वीकार कर लिया.

Prithvi Par Pehli Shadi

ब्रह्म पुराण के अनुसार, ब्रह्मा ने पुरुष का नाम मनु रखा और स्त्री का नाम शतरूपा रखा. ब्रह्मा ने दुनिया का ज्ञान इन्हीं दोनों को प्रदान किया. इसके बाद पृथ्वी पर भेज दिया था.

Prithvi Par Pehli Shadi

ब्रह्म पुराण में उल्लेखित है कि ब्रह्मा के शरीर का एक हिस्सा 'का' कहलाया और दूसरा हिस्सा 'या' कहलाया. इसके बाद दोनों मिलकर काया बने. ज्योतिष एक्सपर्ट पंडित सुनील मिश्रा ने बताया कि इसी काया से पुरुष तत्व और स्त्री तत्त्व ने जन्म लिया.

Prithvi Par Pehli Shadi

ज्योतिष एक्सपर्ट पंडित सुनील मिश्रा ने बताया कि ब्रह्म पुराण में उल्लेखित है कि दुनिया की रचना के बाद ब्रह्मा ने अपने शरीर के 2 हिस्से कर दिया था. ये हिस्से इंसान की उत्पत्ति के लिए हुए थे.

Prithvi Par Pehli Shadi

हिंदू धर्म में शादी एक पवित्र बंधन माना जाता है. हिंदू धर्म में शादी के नियम, रीति-रिवाज, शादी का महत्व और इसकी आवश्यकता को विस्तार बताया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story