Bulldozer History: बुलडोजर का आविष्कार किसने और कब किया था, क्या है इसका हिंदी नाम?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 22, 2024

Bulldozer

बुलडोजर एक बड़ी मोटर चालित मशीन है, जिसका इस्तेमाल बहुत तरह से किया जाता है.

Bulldozer Use

इसे लोग जमीन खुदाई, सामान ढोना, मिट्टी फैलाना, पेड़-पत्थर को हटाना, लोडिंग, मलबे और दीवारों को तोड़ना समेत जमीन को समतल करने जैसे कामों में करते हैं.

Engineering

इंजीनियरिंग की दुनिया में बुलडोजर का आविष्कार एक बड़ी उपलब्धि है. इसका अविष्कार दुनिया में सबसे पहले 101 साल पहले किया गया था.

1st Bulldozer

वर्ष 1923 में जेम्स कमिंग्स और जे. अर्ल मैकलियोड ने मॉरोविले, कंसास में दुनिया के सबसे पहले बुलडोजर का आविष्कार किया था.

Big Blade

इस बड़ी मशीन को बनाते समय उसमें एक बड़ा ब्लेड लगाया था, जो एक साथ भारी मात्रा में मिट्टी को काटकर एक जगह से दूसरे जगह ले जा सकें.

With Tractor

वहीं, ये बड़ी मात्रा में मिट्टी के ढेर को धक्का भी दे सकता है. जिसे ट्रेक्टर के साथ जुड़ कर चलने के लिए तैयार किया गया था.

Strong Engine

बड़ी मशीन बुलडोजर की मुख्य खासियत यह है कि इसके सामने एक बड़ा ब्लेड लगा होता है. वहीं, इस मशीन की इंजन की बात करें तो वो काफी स्ट्रांग और शक्तिशाली होता है.

Breaking Purpose

बुलडोजर में स्ट्रांग इंजन लगा होने के कारण, ये बड़े मलबे और भारी भड़कम चीजों को धक्का देने, तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Hindi Name

बुलडोजर को हिंदी में भूमि को समतल करने वाली बड़ी मशीन कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story