पंडोखर धाम सरकार

कौन हैं पंडोखर धाम सरकार? जिनके दरबार में नेता-मंत्री भी लगाते हैं हाजिरी

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 11, 2023

गुरुशरण शर्मा

पंडोखर धाम सरकार मूल रूप से भिंड के रहने वाले हैं और उनका नाम गुरुशरण शर्मा है.

ब्राह्मण परिवार में जन्म

उनका जन्म भिंड के लहार के बरहा गांव में 1983 में ब्राह्मण परिवार में हुआ था.

पंडोखर सरकार

बचपन से ही उनकी अध्यात्म में रुचि थी और 1999 से उन्होंने दिव्य दरबार लगाना शुरू कर दिया था.

बाबा का धाम

दतिया जिले के भांडेर के पंडोखर गांव में इनका धाम है, जो दतिया जिला मुख्यालय से 51 किलोमीटर दूर है.

पंडोखर बाबा

पंडोखर धाम सरकार का मानना है कि बजरंग बली की कृपा से वो लोगों की मन की बातें पढ़ लेते हैं और उसका उपाय भी बताते हैं.

पर्ची वाले बाबा

पंडोखर धाम बाबा के दरबार में लोग पर्ची पर अपनी समस्याएं लिखकर बताते हैं, जिसके लिए उन्हें शुल्क भी देना पड़ता है.

शुल्क

बता दें कि समस्या जितनी बड़ी होती है शुल्क भी उतना ज्यादा लगता है.

बाबा का दिव्य दरबार

पंडोखर धाम सरकार के दरबार में आम लोग ही नहीं बल्कि कई मंत्री और विधायक भी हाजिरी लगते हैं.

PM के नाम की भविष्यवाणी

पंडोखर धाम सरकार की मानें तो 2012 में उन्होंने नरेंद्र मोदी के लिए भी पर्ची लिखी थी, जिसमें उनके पीएम बनने की बात लिखी थी.

लोकसभा चुनाव 2024

एक बार फिर बाबा ने दावा किया है कि 2024 में बनने वाले प्रधानमंत्री का नाम उन्हें पता है.

VIEW ALL

Read Next Story