Narak Chaturdashi 2023: छोटी दिवाली को क्यों कहते हैं नरक चतुर्दशी, जानें वजह

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 11, 2023

Choti diwali

छोटी दीपावली को नरक चतुर्दशी और रूप चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन क्या आपको इसके पीछे की वजह पता है.

Pauranik katha

पौराणिक कथाओं के अनुसार, कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था.

Narakasura

इस राक्षस ने न सिर्फ देवताओं और ऋषियों को परेशान कर रखा था बल्कि 16000 कन्याओं को बंधक बना लिया था.

Killing of Narakasura

इसके बाद भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध किया और 16000 कन्याओं को मुक्त कराया.

Festivals

रिहा होने के बाद कन्याओं ने श्री कृष्ण से कहा कि आपने हमें नरकासुर से तो बचा लिया, लेकिन अब हमें समाज किस दृष्टि से देखेगा और हम से कौन विवाह करेगा.

Shri Krishna

इसके बाद श्री कृष्ण भगवान ने उन सभी को अपना लिया और अपनी पत्नी का दर्जा दिया.

Choti diwali 2023

यही वजह है की छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी और नरक चौदस कहा जाता है.

Narak Chaturdashi 2023

इस साल नरक चतुर्दशी यानी छोटे दीपावली 11 नवंबर, शनिवार को मनाई जाएगी.

Yamraj pujan

मान्यता है इस दिन शाम के समय यमराज पूजन करने और दीपदान करने से परिवार के ऊपर से अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है.

Shubh Samay

नरक चतुर्दशी पर यमराज पूजन और चौमुखी दीपक जलाने का शुभ समय 5:40 बजे से 7:36 बजे तक का है.

VIEW ALL

Read Next Story