Shirt Buttons: पुरुषों के शर्ट के बटन राइट साइड और औरतों के शर्ट का बटन लेफ्ट साइड पर क्यों होते हैं?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 01, 2024
शर्ट के बटन
आपने देखा होगा कि महिलाओं और पुरुषों के शर्ट के बटन अलग-अलग साइड होते हैं.
राइट साइड
पुरुष के शर्ट का बटन राइट साइड होता है, तो वहीं, महिलाओं के शर्ट का बटन लेफ्ट साइड होता है.
वजह
आखिर ऐसा क्यों, क्या है इसके पीछे की वजह? चलिए हम आपको इसके बारे में बता देते हैं.
कारण
बता दें पुरुषों और महिलाओं की शर्ट में बटन अलग-अलग साइड होने के पीछे कई कारण हैं.
हेल्पर
पहले और आज भी कुछ खानदानी, अमीर लोगों के घरों में ऐसा होता है कि पुरुष कपड़े खुद ही पहन लेते हैं, लेकिन महिलाओं को कपड़े पहनाने के लिए कोई न कोई हेल्पर होती है.
लेफ्ट साइड में बटन
इसी बात को ध्यान में रखते हुए, महिलाओं के लिए शर्ट बनाने वाली कंपनियों ने उनके शर्ट के लेफ्ट साइड में बटन लगाना शुरू कर दिया.
आसानी
जिससे कपड़े पहनाने वाली हेल्पर को राइट हाथ से शर्ट के लेफ्ट ओर लगी बटन को लगाने में आसानी हो.
लेफ्ट हाथ
वहीं, जिन महिलाओं को अपने बच्चे को स्तनपान कराना होता हैं. वो बच्चे को लेफ्ट हाथ से पकड़ती हैं. ऐसे में महिलाओं को राइट हाथ से शर्ट की लेफ्ट ओर लगी बटन को खोलने में आसानी होती हैं.
शस्त्र
पहले ऐसा होता था कि पुरुष अपने राइट हाथ में शस्त्र और तलवार हमेशा रखा करते थे. अगर बटन उनके लेफ्ट साइड होता तो, उन्हें अपने शस्त्र वाले हाथ यानी राइट हाथ से ही शर्ट का बटन खोलना पड़ता.
खतरनाक
जो कि काफी खतरनाक साबित हो सकता. इसलिए पुरुषों के शर्ट में राइट साइट ही बटन लगा होता था और है.