Winter Care Tips: सर्दियों में फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए, अपनाएं ये 7 गजब के घरेलू नुस्खे

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 22, 2024

एड़ियों का फटना

सर्दियों का मौसम आ गया है, इसके साथ ही त्वचा में रूखापन और एड़ियों का फटना भी शुरू हो गया है.

महिला

फटी एड़ियों की समस्या महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है, जिससे वह काफी परेशान रहती है.

घरेलू उपाय

चलिए हम आपको फटी एड़ियों से निजात पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताते हैं, जानने के लिए आखिरी स्लाइड तक जरूर से बने रहें.

एलोवेरा जेल

सर्दी में फटी हुई एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए आप रात में एड़ियों को साफ करके उसमें अच्छे से एलोवेरा जेल लगाएं और सो जाएं. लगातार ऐसा करने से आपको सुधार जरूर से दिखेगा.

नारियल तेल

फटी एड़ियों को सही करने के लिए रोज रात में पांव को साफ करके उसमें नारियल तेल लगाएं, इस उपाय से आपकी फटी एड़ियों में काफी सुधार आएगी.

शहद और नींबू

शहद और नींबू को फटी एड़ियों पर लगाना काफी अच्छा और लाभकारी होता है, इसके इस्तेमाल से आपकी एड़ियां काफी मुलायम हो जाती है.

शहद

बता दें कि शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते है, इन दोनों के मिश्रण को एड़ियों पर लगाने से उसमें काफी सुधार आती है.

घी

घी को फटी एड़ियों पर लगाना काफी फायदेमंद होता है, घी में फैटी एसिड होता है, जो त्वचा को मॉइस्चराइज करने में गुणकारी होता है.

सिरका और नमक

जिन लोगों की एड़ियां बहुत ज्यादा फटी होती है, उन्हें अपने पांव को गर्म पानी में सिरका और नमक डालकर 10 मिनट के लिए रखना चाहिए, इससे एड़ियों की सख्त त्वचा मुलायम हो जाती है.

सरसों तेल

फटी एड़ियों को मुआयम बनाने के लिए शुद्ध सरसों का तेल सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है. इसे एड़ियों में लगाने के लिए आपको मोम और सरसों के तेल के मिश्रण को अपने एड़ियों पर लगाना है.

आलू का पेस्ट और दूध

फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए आप आलू को उबालकर उसका पेस्ट बना लें, फिर आलू के उस पेस्ट को दूध में मिलाकर उसे अपनी फटी एड़ियों पर अच्छे से अप्लाई कर लें.

VIEW ALL

Read Next Story