हैप्पी चॉकलेट डे

Five Star की तरह दिखते हो, Munch की तरह शरमाते हो....Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो, Kit Kat की कसम बहुत सुंदर नजर आते हो.

विश्व चॉकलेट दिवस

अगर स्वर्ग में चॉकलेट नहीं है, तो फिर वह स्वर्ग कैसा?....जहां चॉकलेट मिले, वह नर्क भी स्वर्ग जैसा!

चॉकलेट दिवस की शुभकामनाएं

ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसे थोड़ी सी चॉकलेट हल न कर सके. विश्व चॉकलेट दिवस की शुभकामनाएं!

वर्ल्ड चॉकलेट डे

एक दोस्त से बेहतर कुछ भी नहीं है जब तक कि वह चॉकलेट वाला दोस्त न हो!

वर्ल्ड चॉकलेट डे 2023

आपके जीवन में भरी रही खुशियां अपार, जैसे भरी होती है चॉकलेट में मिठास!

वर्ल्ड चॉकलेट डे शायरी

भगवान बुरी नजर से बचाए, कहीं चॉकलेट से मीठे मेरे दोस्त को चींटिया ही न खा जाये!

चॉकलेट डे विश

ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसे थोड़ी सी चॉकलेट हल न कर सके। विश्व चॉकलेट दिवस की शुभकामनाएं!

चॉकलेट डे

जिंदगी छोटी है. चॉकलेट खाओ, खुश रहो और छोटे-छोटे पलों का आनंद लो. हैप्पी चॉकलेट डे!

चॉकलेट

ज़िंदगी चॉकलेट के डिब्बे की तरह है, और मैं हर मीठे पल के लिए आभारी हूं. हैप्पी चॉकलेट डे!

चॉकलेट दिवस

चॉकलेट ही उत्तर है, चाहे प्रश्न कोई भी हो. विश्व चॉकलेट दिवस की शुभकामनाएं!

विश्व चॉकलेट डे बधाई

चॉकलेट की अच्छाइयों का आनंद लें और इसे अपनी चिंताओं को दूर करने दें. हैप्पी चॉकलेट डे!

VIEW ALL

Read Next Story