प्यार का इजहार

दिनभर में जब भी मौका मिले अपनी पत्नी को आई लव यू कहें और प्यार जताएं.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 07, 2023

उपहार दें

महिलाओं को उपहार पाना बहुत पसंद होता है. इसलिए आप उन्हें छोटा-मोटा ही सही, लेकिन रोजाना एक गिफ्ट जरूर खरीदें.

प्यार भरा नोट

ऑफिस जाने से पहले उनके लिए एक प्यार भरा नोट लिखें और उसे शीशे के सामने या फ्रिज पर लगा दें.

गले लगाए

आप उन्हें ऑफिस जाने से पहले और ऑफिस से आने के बाद प्यार से गले लगाए.

बहस न करें

छोटी मोटी चीजों पर बहस करने के बजाए समझदारी दिखाएं और पत्नी को प्यार से समझाएं.

पत्नी का हाथ बटाए

घर के कामों में पत्नी का थोड़ा बहुत हाथ बटाए. इससे आपके प्रति उनका प्यार और भी बढ़ जाएगा.

खाने की तारीफ करें

रोजाना अपनी पत्नी की और उसके द्वारा बनाए खाने की तारीफ करना न भूलें. इससे आपका दांपत्य जीवन और भी खुशहाल हो जाएगा.

साथ बाजार जाए

छुट्टी के दिन या ऑफिस से आने के बाद अपनी पत्नी के साथ घर के छोटे मोटे सामान लेने जाएं.

स्पेशल डिश बनाएं

छुट्टी के दिन अपनी पत्नी के लिए कोई स्पेशल डिश बनाएं. भले ही खाना स्वादिष्ट न हो, लेकिन वह आपकी कोशिश की करेगी.

बिस्तर सही करें

रात को सोने के समय या सुबह उठने के बाद बिस्तर सही कर दें. इससे आपकी पत्नी की थोड़ी मदद भी हो जाएगी और उसे अच्छा भी लगेगा.

VIEW ALL

Read Next Story