White Crow: काले कौए तो आपने बहुत देखे होंगे, क्या आपने कभी देखा है सफेद कौआ?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 20, 2024
Black Crow
आमतौर पर लोगों ने काले कौए को ही देखा होता है, लेकिन अगर हम कहें कि सफेद कौए भी होते हैं, तो आप क्या कहेंगे?
Bihar
जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, बिहार के औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में एक सफेद कौआ को काले कौए के झुंड में देखा गया है.
Curiosity
ये कौआ इस गांव के लोगों के लिए न सिर्फ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, बल्कि कौतूहल का विषय भी बन गया है.
Daily
गांव के लोगों के मुताबिक ऐसा नहीं है कि वह सफेद कौआ हमेशा उसी गांव में रहता है, मगर इतना जरूर है कि हर रोज वह किसी न किसी समय इस गांव में जरूर से आता है.
Crow Crowd
हर दिन ये कौआ गांव में अपने काले कौए के झुंड के साथ अठखेलियां करता दिखाई देता है.
Villagers
जब पहली बार गांव के लोगों ने सफेद कौए को देखा, तो उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ कि यह कौआ है, उन्हें लगा शायद ये कोई और पक्षी है जो कौवों के झुंड में आ गया है.
Crow Voice
जब लोगों ने कौए की आवाज सुनी तब उन्हें विश्वास हुआ की ये सफेद रंग का कौआ ही है.
Religious Viewpoint
वैसे सफेद रंग के कौवे को देखना धार्मिक दृष्टिकोण से काफी शुभ माना जा रहा है.
Veterinarians
वहीं पशु चिकित्सकों के मुताबिक पक्षियों में होने वाली यह एक जेनेटिक बीमारी है, जो बहुत रेयर ही होता है. ये लाखों पक्षियों में से किसी एक को ही होता है.
Genetic Disorder
पक्षियों में होने वाली इस बीमारी को ल्यूसिज्म कहा जाता है, जो कि कौए में जेनेटिक डिसऑर्डर की वजह से होता है.