टोल टैक्स तो आप दे देते हो पर हाइवे पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानते हैं आप?
Sunil MIshra
May 27, 2024
You should know
नेशनल हाइवे या एक्सप्रेस वे पर यात्रा करने के दौरान आपको पता होना चाहिए कि टोल चुकाने के बाद आपको कौन सी मदद इमरजेंसी में मिल सकती है.
Helpline Numbers
हाइवे पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ हेल्पलाइंस नंबर अपने पास जरूर रखने चाहिए.
NHAI Website
जैसे: क्रेन सर्विस, एंबुलेंस सर्विस और पेट्रोल सर्विस वाले हेल्पलाइन नंबर आपके पास होने चाहिए. नेशनल हाइवे अथॉरिटी आफ इंडिया की वेबसाइट पर आपको ये नंबर मिल सकते हैं.
Help On Call
इन हेल्पलाइंस नंबरों पर फोन करने के बाद तुरंत पिक होते हैं और तत्काल मदद उपलब्ध कराई जाती है.
Medical Emergency
अगर आप नेशनल हाइवे पर यात्रा कर रहे हैं और किसी मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत बन जाती है तो ऐसे में आप मेडिकल इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 8577051000, 7237999911 पर फोन कर सकते हैं.
National Highway
पूरे देश में किसी भी नेशनल हाइवे पर किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आप 1033 और 108 हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकते हैं.
Petrol Helpline
अगर रास्ते में आपकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है तो भी चिंता की कोई बात नहीं. आप पेट्रोल हेल्पलाइन नंबर 8577051000, 7237999944 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं.
Helpline Number
अगर वाहन में कोई खराबी आ गई या फिर ऐसी स्थिति आ गई कि आपकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती तो भी परेशान न हों. हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर आपके पास मैकेनिक भेजा जाता है.
Crane Helpline
मौके पर पहुंचा मैकेनिक अगर कोई फायदा नहीं उपलब्ध करवा पाता तो क्रेन सर्विस गाड़ी को उठाकर पास के सर्विस सेंटर तक ले जाती है. इसके लिए आप यहां डायल कर सकते हैं: 8577051000, 7237999955
Helpline Numbe
कुछ हेल्पलाइन नंबरों को आपके लिए जान लेना बहुत जरूरी होता है. जैसे: हेल्पलाइन नंबर – 1033,108, क्रेन हेल्पलाइन नंबर – 8577051000, 7237999955, एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर – 8577051000, 7237999911 और पेट्रोल हेल्पलाइन नंबर – 8577051000, 7237999944 है.