दरभंगा की ओर से यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को जबकि आनंद विहार से यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को चलाई जाती है. यह ट्रेन अपनी यात्रा में 1142 किमी. की दूरी तय करती है.
PUSHPENDER KUMAR
May 28, 2024
Amrit Bharat Express Train Fare
अमृत भारत ट्रेन में दरभंगा से आनंद विहार का प्रति व्यक्ति किराया 600 रुपये है.
What Distance Does it Cover?
15557/15558 Amrit Bharat Express अपनी यात्रा में कुल 1142 किमी की दूरी तय करती है.
How Many Stations Does it Pass Through?
रेलवे के अनुसार अमृत भारत एक्सप्रेस अपनी यात्रा में कुल 22 स्टेशनों से होकर गुजरती है.
Amrit Bharat Express Timings
15557 ट्रेन शेड्यूल के अनुसार अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा से 15:00 बजे निकलती है और आनंद विहार टर्मिनल पर 12:35 बजे पहुंचती है.
Station Timing
अमृत भारत एक्सप्रेस का पहला स्टेशन कोड DBG और अंतिम स्टेशन कोड ANVT है.
Amrit Bharat Express Stopage
DBG दरभंगा जंक्शन, KML कमतौल, JNR जनकपुर रोड, SMI सीतामढ़ी, BGU बैरगनिया, GRH घोड़ा सहन, RXL रक्सौल जंक्शन, STF सिकटा, NKE नरकटियागंज जंक्शन, HIR हरिनगर