ये हैं दिल्ली के 10 ऐसे रेस्टोरेंट जहां आप स्वादिष्ट व्यंजनों का ले सकते हैं आनंद
Zee News Desk
Sep 05, 2023
मोती महल
दिल्ली के सबसे पुराने रेस्तरां की बात जब आती है तो मोती महल का नाम जरूर आता है. अगर आप नॉनवेज खाने के शोकीन हैं तो आप यहां जा सकते हैं.
इंडियन कॉफी हाउस
साल 1957 में स्थापित इंडियन कॉफी हाउस देश के पहले कॉफी रेस्तरां के नाम से जाना जाता है. अगर यहां के खाने की बात कि जाए तो यहां पर आप फिल्टर कॉफी, सैंडविच और पकौड़े खा सकते हैं. कम बजट में फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट करने सबसे अच्छी जगह है.
करीम होटल
अगर आप नॉनवेजेटेरियन हैं तो आप जामा मस्जिद के नजदीक स्थित करीम होटल का रुख कर सकते हैं. यहां आप निहारी, मटन कोरमा, बिरयानी और चिकन कबाब के स्वाद का आनंद ले सकते हैं.
क्वालिटी रेस्टोरेंट
दिल्ली का क्वालिटी रेस्टोरेंट काफी फेमस हैं. इस रेस्तरां के चने भटूरे और चिकन चॉप्स काफी स्वादिष्ट होते हैं.
गुलाटी
दिल्ली का गुलाटी रेस्तरां अपने क्लासिक नॉन वेज डिशेज के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां आप गलौटी कबाब, तंदूरी मशरूम, बटर चिकन हांडी जैसी स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं.
यूनाइटेड कॉफ़ी हाउस
अगर आप विटेज स्टाइल में कॉफी या फिर खाना खाना चाहते हैं तो दिल्ली के कनॉट प्लेस यूनाइटेड कॉफी हाउस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यहां आप एक बड़े झूमर के नीचे कॉफी का आनंद ले सकते हैं.
काके दा होटल
दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित काके दा होटल अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए जाना जाता है. यहां के चिकन सीक कबाब, ब्रेन करी और दाल मखनी काफी फेमस है.
क्वालिटी रेस्टोरेंट
दिल्ली के करोल बाग स्थित क्वालिटी रेस्टोरेंट शुद्ध देसी घी में बने व्यंजनों के लिए काफी फेमस है. यहां आप छोले भठुरे, ठंडी बादाम पिस्ता की कुल्फ़ी और ड्राई फ़्रूट कुल्फ़ी आपको काफी पसंद आएगी.
कन्हैया लाल दुर्गा प्रसाद दीक्षित पराठे वाले
साल 1872 में स्थापित यह रेस्टोरेंट अपने स्वादिष्ट पराठों के लिए प्रसिद्ध है. यहां आप पराठे के साथ तीन तरह की सब्ज़ी, केले की चटनी, अचार और लस्सी का लुफ्त उठा सकते हैं.