लाल बलुआ पत्थर से बने लाल किला दिल्ली के घूमने लायक जगहों में से एक हैं. इसकी इमारत की वास्तुकला देखने में बेहद खूबसूरत लगती है.
Zee News Desk
Sep 05, 2023
इंडिया गेट
अगर आप दिल्ली घूमने का प्लान बना रहें हैं तो आप प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद में बने इंडिया गेट घूम सकते हैं.
क़ुतुब मीनार
दिल्ली स्थित कुतुब मीनार भारत की सबसे उंची मीनार हैं. यह दिल्ली का सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट्स प्लेस है. यहां आप लौह स्तम्भ को भी देख सकते हैं, जिसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस स्तम्भ पर अब तक कभी भी जंग नहीं लगी है.
हुमायूँ का मकबरा
आप दिल्ली घूमने की योजना बना रहें हैं तो आप हुमायूँ का मकबरा घूम सकते हैं. लाल पत्थर और मार्बल से बने इस मकबरे की वास्तुकला इसे बेहद खूबसूरत बनाती है.
अक्षरधाम मंदिर
अक्षरधाम मंदिर दिल्ली के खूबसूरत टूरिस्ट्स प्लेश है. इसे विश्व के सबसे बड़े हिंदू मंदिर परिसर के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया गया है. यहां आप शाम के समय में वॉटर शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि देख सकते हैं.
छत्तरपुर मंदिर
साउथ दिल्ली में स्थित यह मंदिर आध्यात्मिकता का सूचक है. इस मंदिर में शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, हनुमान जैसे अनेक देवी देवताओं की भव्य मुर्तियां स्थापित है.
इस्कॉन मंदिर
भगवान श्री कृष्ण और राधा को समर्पित इस्कॉन मंदिर जन्माष्टमी के दौरान दुल्हन की तरह सजाया जाता है. यहां आप न केवल आध्यात्मिकता का आनंद ले सकते हैं बल्कि आप यहां म्यूजियम और रेस्टोरेट का भी आनंद ले सकते हैं.
लोटस टेंपल
कमल के आकार में बना इस मंदिर में किसी भी देवी-देवता की मूर्ति नहीं हैं. इस मंदिर में आप अपने भगवान की उपासना कर सकते हैं. यहां के शांत वातावरण मन को शांत करने का एक अच्छा विकल्प है.
जामा मस्जिद
पुरानी दिल्ली में स्थित जामा मस्जिद भारत के सबसे बड़े मस्जिदों में से एक है. लाल बलुआ पत्थर से बने इस मस्जिद की उंचाई करीब 135 फीट है. इस मस्जिद की खासियत यह है कि यहां एक साथ लगभग 25,000 लोग नमाज अदा कर सकते हैं.
नेशनल रेल म्यूज़ियम
नेशनल रेल म्यूजियम में पुराने रेलों को विरासत के रूप में रखा गया है. यहां आप डी़जल इंजन और स्टीम इंजन से चलने वाली ट्रेंनों को देख सकते हैं.