दिल्ली में बनेंगे 42 मेट्रो स्टेशन, 65 किलोमीटर तक बिछेगी लाइन

Deepak Yadav
Jun 19, 2024

Rail Corporation

देश की राजधानी दिल्ली में रेल कॉरपोरेशन फेज 4 पर काफी तेजी से काम चल रहा है.

March2026

चौथे फेज के काम पूरा होने के लक्ष्य को मार्च 2026 तक के लिए रखा गया है.

DMRC इस फेज को कूल मिलाकर 3 खंड में पूरा करेगा.

Connectivity

चौथे फेज के पूरा होने के बाद शहर में कनेक्टिविटी पहले से और बेहतक हो जाएगी.

3 Kilometers

इस रूट पर पहली मेट्रो जुलाई-अगस्त के महीने में 3 किलोमीटर तक दौड़ाई जाएगी.

Krishna Park Extension

यह मेट्रो जनकपुरी से लेकर वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच में चलाई जाएगी.

First Section

इसका पहला खंड 12.5 किलोमीटर तक होगा, जो कि मजलिस पार्क से मौजपुर बनाया जाएगा.

Second Section

इसका दूसरा खंड 23.6 किलोमीटर तक बनेगा. जो कि एयरोसिटी से लेकर तुगलकाबाद तक बनेगा.

वहीं इसका तीसरा भाग 28.9 किलोमीटर तक रहेगा. जो कि जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम तक बनेगा.

VIEW ALL

Read Next Story