क्या आपने देखा है काला ताज महल? जानें कब, कहां, किसने और क्यों बनवाया

Renu Akarniya
Jun 19, 2024

ताज महल

ताज महल को प्यार की निशानी के रूप में जाना जाता है. आगरा में यमुना नदी के किनारे संगमरमर से बना है ये मकबरा.

प्यार की कहानी

एक बादशाह की प्यार की कहानी बयां करती है, जिसे उन्होंने अपनी बेगम की याद में बनवाया था.

संगमरमर से बना ताज महल

सबने संगमरमर से बना ताज महल तो देखा होगा, लेकिन क्या काला ताज महल देखा है.

काला ताज महल

काला ताज महल मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि शाहजहां ने काला ताज महल देखने के बाद ही आगरा में संगमरमर से ताज महल बनाने का फैसला लिया है.

कहा है काला ताज महल

काला ताज महल बुरहानपुर में उतावली नदी के किनारे पर बना हुआ है. यह आगरा के ताजमहल से थोड़ा छोटा है.

शाहनवाज खान का मकबरा

यह शाहनवाज खान का मकबरा है, जो अब्दुल रहीम खानखाना के बड़े बेटे थे. शाहनवाज खान की 44 साल की उम्र मौत हो गई थी. उन्हें बुरहानपुर में उतावली नदी के किनारे दफनाया गया था. इसके कुछ समय बाद शाहनवाज खान की पत्नी की भी मृत्यु हो गई. उन्हें भी शाहनवाज खान के बगल में दफनाया गया.

काला ताज महल किसने बनवाया

दोनों की मृत्यु के बाद बाद 1622 से 1623 के बीच यहां मुगल बादशाह जहांगीर ने काला ताज महल का निर्माण कराया. काला ताज महल शाहनवाज खान और उसकी पत्नी के प्रेम का प्रतीक माना जाता है.

किससे बना काला ताज महल

काला ताज महल काले पत्थर, ईंट और चूने से तैयार किया गया है. जो आगरा के ताज महल के छोटा है.

VIEW ALL

Read Next Story