चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद अब ISRO अपने नए मिशन के लिए तैयार है. इस नए मिशन के बारे में आज प्रधानमंत्री मोदी ने जानकारी साझा की. ये मिशन सूर्य से जुड़ा होने वाला है. नए मिशन का नाम आदित्य L1 होने वाला है.
Prince Kumar
Aug 23, 2023
Chandrayan3 Landing
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद अब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अब सूर्य की सैर करने के लिए तैयार है.
Aaditya L1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद इस मिशन के बारे में देश को बताया. इस मिशन का नाम होगा Aaditya L1.
Aaditya L1 Launch
इस मिशन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्चिंग के बाद आदित्य एल1 को लैंगरेज प्वांइट-1 पर स्थापित किया जाएगा.
Lagrange L1 Distance
बता दें कि एक लैंगरेज प्वाइंट की दूरी पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर के करीब है, जो चांद से करीब 5 गुणा ज्यादा है.
Coronal Heating of Sun
ISRO अपने इस मिशन से सूर्य के Coronal Heating और Cornal Mass Ejection को नाप सकने के काबिल हो पाएगा.
ISRO New Mission on Sun
अगर ISRO अपने इस मिशन में कामयाब हो जाता है तो ये भारत के लिए एक नई उड़ान होगी, क्योंकि सूर्य को लेकर अभी तक ISRO ने कोई मिशन नहीं किया है.
Radio Signal
इस प्रोजेक्ट से ISRO को रेडियो सिगनल्स और सैटेलाइट को मदद मिलेगी. भविष्य में इससे सौर तूफानों की जानकारी इकट्ठा करने में मदद मिलेगी.
Weather Information
आदित्य L1 से वास्तविक समय में सौर गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम के प्रभाव को देखने का अधिक लाभ मिलेगा.
Isro Official Websites
आदित्य L1 से जुड़ी जानकारी ISRO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.isro.gov.in/Aditya_L1.html पर जाकर देखी जा सकती है.