Aaj Ka Rashifal: इन 5 राशि वाले जातकों के लिए सोमवार का दिन होगा खास, ये है आज का शुभ रंग और मंत्र, जानें क्या न करें
Nikita Chauhan
Nov 05, 2023
आज का राशिफल-
राशिफल को लेकर अक्सर लोगों में काफी उत्सुकता रहती हैं कि उनका आज का दिन कैसा होने वाला है. तो चलिए जानते हैं कि सोमवार का दिन राशिफल के हिसाब से आपका कैसा होने वाला है...
मेष राशिफल-
मेष राशि वाले लोगों का आज का दिन चिंताओं से भरा होगा. आज आपकी किसी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिसका आपको इंतजार था. नौकरी और व्यापार को लेकर थोड़ा सावधन रहें.
आज क्या न करें- प्यार के चक्कर में न पड़ें
आज का मंत्र- फीका दूध का सेवन करें, हरी वस्तु का दान करें
शुभ रंग- काला
वृष राशिफल-
वृष राशि वाले लोगों का आज का चुनौतियों से भरा होगा, कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है.
आज क्या न करें- झूठ से बचें
आज का मंत्र- सेहत का ख्याल रखें
शुभ रंग- मैरून
मिथुन राशिफल-
मिथुन राशि वाले लोगों के लिए आज के दिन किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. काम के चलते किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जिसकी वजह से कार्यक्षेत्र में तारीफ मिलेगी.
आज क्या न करें- निजी रिश्ते खराब हो सकता है
आज का मंत्र- मिश्री खाकर घर से निकलें, कोई हरी वस्तुग साथ रखें.
शुभ रंग- सफेद
कर्क राशिफल-
कर्क राशि वाले लोग सोमवार के दिन किसी धार्मिक कार्य में हिस्सा ले सकते हैं. ऑफिस से कोई अच्छी खबर मिलेंगे. व्यापार में फायदा होगा.
आज क्या न करें- वाहन संभलकर चलाएं
आज का मंत्र- किसी का जूठा ना खाएं, सुबह गणेश की पूजा करें
शुभ रंग- ग्रे
सिंह राशिफल-
सिंह राशि वाले लोग आज दोस्तों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं. ऑफिस से कोई खुशखबरी मिल सकती है. मेहनत का फल मिलेगा.
आज क्या न करें- सेहत का ख्याल रखें
आज का मंत्र- खाने के बाद गुड़ जरूर खाएं
शुभ रंग- पीला
कन्या राशिफल-
कन्या राशि जातक आज कोई ऐसा काम करेंगे, जिससे परिवार का नाम रोशन होगा. इसी के साथ आपको नई नौकरी ऑफर मिल सकते हैं. किस्मत का पूरा साथ मिलेगा.
आज क्या न करें- वाहन ना चलाएं
आज का मंत्र- जरूरतमंद को कंबल बांटे
शुभ रंग- लाल
तुला राशिफल-
तुला राशि वाले लोगों का आज थोड़ा खराब हो सकता है. मगर विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा होगा.
आज क्या न करें- घर की साफ-सफाई अच्छे से करें।
आज का मंत्र- घोड़े को घास खिलाने से लाभ मिलेगा
शुभ रंग- लाल
वृश्चिक राशिफल-
वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन अनहोनियों से भरा हुआ है. वाणी पर संयम रखे. प्रेम संबंध चर्चा का विषय रहेगा. नौकरी में लाभ के आसार है.
आज क्या न करें- किसी से बहस से बचें
आज का मंत्र- चावल का दान करें
शुभ रंग- गुलाबी
धनु राशिफल-
धनु राशि वाले लोगों की आज कार्यक्षेत्र में काम की सराहना होगी, जिसकी वजह से आपके अंदर नया जोश और उत्साह देखने को मिलेगा. व्यापार करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ वक्त के लिए टाल दें.
आज क्या न करें- अवैध संबंधों से बचें
आज का मंत्र- लाल फूल और रोली से सूर्य को जल अर्पित करें.
शुभ रंग- केसरिया
मकर राशिफल-
मकर राशि वाले लोगों के जीवन में आज को कोई अप्रिय घटना घट सकती है, इसीलिए थोड़ा सा संभलकर रहे. प्रेम संबंध अच्छे होंगे.
आज क्या न करें- दूसरों के साथ बातों से बचें
आज का मंत्र- सुबह सूर्य नमस्कार करें
शुभ रंग- हरा
कुंभ राशिफल-
कुंभ राशि वाले लोगों को आज किसी परेशानी का सामना कर सकते हैं. आज के दिन गुस्से पर थोड़ा सा काबू रखें. मगर कार्यक्षेत्र में कलीग्स का साथ मिलेगा.
आज क्या न करें- यात्रा से बचें
आज का मंत्र- आदित्यह्रदय स्त्रोत का पाठ करें
शुंभ रंग- लाल
मीन राशिफल-
मीन राशि वाले लोगों के साथ कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा विश्वासघात हो सकता है. इसी के साथ विद्यार्थियों का आज पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगेगा.
आज क्या न करें- किसी बच्चे को डांटें नहीं
आज का मंत्र- आंवला वृक्ष में दीप जलायें
शुभ रंग- काला