एशिया का ऐसा गांव जहां लोग खेती नहीं बल्कि नौकरी पर हैं निर्भर

Zee News Desk
May 05, 2024

India

भारत अपनी संस्कृति, खान-पान, कला और फिल्मों के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय है.

Education

लेकिन कई बार जब बात साक्षरता की आती है तो लोग थोड़ा सोचने लगते हैं.

Education Rate

बता दें कि भरत के मामले में भी भारत किसी से पीछे नहीं है.

Aligarh

भारत के एक गांव जो अलिगढ़ में बसा हुआ है. इसका नाम धोर्रा माफी गांव है.

Village

ये पूरे गांव भारत में ही नहीं पूरे एशिया में बेहद पढ़ा लिखा गांव है.

Percent

वर्ष 2002 में इस गांव को 75% साक्षरता दर में रखा गया था. साथ ही इसे लिम्बा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से भी नवाजा गया था.

Guinness Book of Records

वहीं इस गांव को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सर्वे के लिए भी चुना गया था.

Light and Water Fcility

इस गांव में किसी भी चीज की कमी नहीं है. यहां चैबीस घंटे बिजली-पानी की सुविधा है.

English Medium School

कई इंग्लिस मीडियम के स्कूल भी इस गांव में मौजूद हैं.

Job

अगर यहां के लोगों की बात करें तो वह खेती के बजार नौकरी पर निर्भर हैं. वहीं कई अलग-अलग देश के हिस्सों में काम बी कर रहे हैं.

Education For People 10

से 11 हजार के आबादी वीले लोग में से 90 प्रतिशत से अधिक लोग पढ़े-लिखे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story