Aliens : दुनिया खोज रही थी एलियन का वजूद, मैक्सिको का वैज्ञानिक 1000 साल पुराने दो अवशेष लेकर पहुचा संसद

Zee News Desk
Sep 13, 2023

Mexico

एलियन और यूएफओ के वजूद को लेकर चली आ रही चर्चाओं के बीच मैक्सिको ने एक बड़ी खोज से दुनिया को चौंका दिया है.

US Parliament

इस साल की शुरुआत में अमेरिकी संसद में यूएफओ देखे जाने पर लंबी चर्चा हुई थी.

इस दौरान एलियन है भी या सिर्फ यह मानव की कल्पना मात्र हैं, इस पर जमकर बहस हुई थी.

Ufologist

'यूफोलॉजिस्ट' जेम मौसन ने मैक्सिको कांग्रेस के सामने मानव कंकाल जैसे दिखने वाले दो अवशेष पेश किए.

Alien

जेम मौसन का दावा है ये दोनों अवशेष मानव के न होकर एलियन के हैं.

1000 years

यूफोलॉजिस्ट ने संसद में बताया कि दोनों अवशेष 1000 साल से भी ज्यादा पुराने हैं.

peru

उन्होंने बताया कि यह दोनों अवशेष पेरू में एक शैवाल खदान से मिले.

Autonomous National University

शोधकर्ता ने बताया कि इन अवशेषों का अध्ययन ऑटोनॉमस नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मैक्सिको (UNAM) में किया गया.

Human Development

शोध के बाद वैज्ञानिकों ने बताया कि पेरू में मिले अवशेष मानव विकास से जुड़े नहीं है.

DNA Sample

UNAM के वैज्ञानिकों ने शवों से डीएनए सैंपल लेने के लिए रेडियोकार्बन डेटिंग का उपयोग किया.

Skeleton

इसके बाद दावा किया गया कि कंकाल जैसे दिखने वाले ढांचे एलियन के हैं .

VIEW ALL

Read Next Story