Nipah Virus

केरल के कोझिकोड में दो बच्चों की निपाह वायरस से मौत हो गई है.

Renu Akarniya
Sep 13, 2023

Nipah Virus in India

कोझिकोड जिले में दो लोग संक्रमित भी पाए गए हैं. यहां 7 गांवों को कंटेन्मेंट जोन बनाया गया.

Nipah Virus Causes

WHO की मानें तो चमगादड़ की कई प्रजाचियां निपाह वायरस को फैलाती है. निपाह वायरस संक्रमित खाना, जानवर और संक्रमित लोगों से फैलता है.

Nipah Virus Spread

चमगादड़ के अलावा निपाह वायरस सुअर, कुत्ते, बिल्ली, घोड़े और भेड़ से भी फैल सकता है.

Nipah Virus Symptoms

सांस लेने में दिक्कत, बुखार, सिर दर्द, गले में खराश, आलस आना, ध्यान भटकना है.

Nipah Virus leads to Death

निपाह वायरस को घातक माना गया है, इससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है. इससे संक्रमित तो कम, लेकिन मृत्यु दर बढ़ सकता है.

Nipah Virus Prevention

संक्रमित लोगों से दूरी बनाएं, मरीजों के संपर्क में आने पर डबल मास्क लगाएं और हाथों को अच्छे से धोएं.

Nipah Virus Treatment

साल 1999 में निपाह वायरस का पहला मामला सामने आया था, तब से लेकर अब तक इसका इलाज या वैक्सीन नहीं है. इसका सिर्फ एक ही इलाज है और वो है सावधानी.

Bat and Pig can spread Nipah Virus

इससे बचने के लिए चमगादड़ और सुअर के संपर्क में आने से बचें और सभी तरह की सावधानी बरतें.

निपाह वायरस का लक्षण दिखने पर सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें.

VIEW ALL

Read Next Story