पेड़ों की दुश्मन ये बेल इंसानी सेहत के लिए संजीवनी, पुरुषों को मिलते हैं ये गजब के फायदे

Zee News Desk
Oct 18, 2023

Amar Bel

अमर बेल एक ऐसा पौधा है जिसका नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले इसके औषधीय गुणों का विचार आता है.

Amrit fal

अमर बाल को अमृत फल के नाम से भी जाता जाता है.

Amar Bel Benefits

यह बहुत ही गुणकारी पौधा है जिसका इस्तेमाल आयुर्वेद में बहुत समय पहले से किया जा रहा है.

Amar Bel plant

अमर बेल के पौधे से लेकर फल, छाल तक औषधीय गुणों से भरपूर हैं. इसका इस्तेमाल कई तरह के दवाइयों के लिए भी किया जाता है.

Diabetes

यह कई बीमारियों का इलाज भी है जैसे मोटापा, मधुमेह, संक्रमण, एसिडिटी, कब्ज आदि में रामबाण दवा का काम करता है.

Vitamins

इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन C जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है.

Amar Bel for immunity

अमर बेल इम्यूनिटी को बढ़ाता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है. ये पुरुषों को भी कई समस्याओं को दूर करने में कारगर होता है.

Amar bel for male

ये पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाता है जो प्रजनन क्षमता और मांसपेशियों के विकास में मदद करता है.

Amar bel for male benefits

अमर बेल पुरषों को तनाव और और थकान से राहत दिला सकता है. इस तरह यह पुरुषों के लिए फायदेमंद माना जाता है.

Mouth ulcer

अमर बेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो आपको मुंह के छाले से राहत दिला सकते हैं.

Amer bel for mouth ulcer

इसके पत्ते और गांठ के पाउडर ता इस्तेमाल मुखपाक के रूप में किया जाता है.

Amer bel for heart problem

यह कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और रक्तचाप को स्थिर रखकर हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखता है.

Anemia

अमर बेल एनीमिया जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने का प्राकृतिक तरीका है. इसमें आयरन, कैल्शियम, विटामिन C जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करके रक्त को स्वास्थ्य बनाए रखते हैं.

Anemia problem

अमर बेल एनीमिया के मरीज के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

plant

लेकिन इस पेड़ की शाखा अगर किसी दूसरे पेड़ पर पड़ जाए तो ये उस पेड़ को सुखा देती है.

VIEW ALL

Read Next Story