Amarphal Benefits: अगर आपको भी चाहिए बाज सी नजर तो करें अमरफल का सेवन

Nikita Chauhan
Apr 29, 2024

रोजाना एक फल खाने से शरीर से जुड़ी कई बीमारियां हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं.

Amarphal Benefits

वैसे तो आपने कई फलों के नाम सुने होंगे, लेकिन क्या आपने कभी अमरफल का नाम सुना है.

ये देखने में टमाटर जैसा होता है. मगर इसमें टमाटर से अधिक पोषक तत्व और गुण पाए जाते हैं.

पोषक तत्व और गुण

अमरफल में पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट्स का खजाना भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

इसी के साथ इसमें विटामिन, फाइबर, कार्बोहाइड्रैट, कॉपर, पोटैशियम समेत कई मिनिरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.

इस फल के रोजाना सेवन करने से पेट के साथ-साथ शरीर की कई बीमारियों की समस्या दूर होती है.

आंखों के लिए फायदेमंद

अमरफल में विटामिन A और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

जो आंखों की रेटिना को पोषण देने में मदद करता है.

अगर आपकी आंखों की रोशनी कमजोर हैं तो आप अमरफल का सेवन करना शुरू कर दें.

इसके सेवन से आंखों की रोशनी कम नहीं होती.

विटामिन

ये तो आप जानते हैं कि विटामिन A कॉर्निया के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.

अमरफल में आंखों के लिए रोडोप्सिन नाम का कंपाउड पाया जाता है. जो आंखों को हमेशा हेल्दी रखने में मदद करता है.

इसलिए रोजाना अमरफल का सेवन रोजाना करना चाहिए. क्योंकि, इसके सेवन से आंखों की रोशनी कम नहीं होती.

VIEW ALL

Read Next Story