इस एक्सप्रेसवे के बड़े सेक्शन को किया जा चुका है शुरू, 26 घंटे की दूरी 13 घंटे में होगी पूरी

Deepak Yadav
Jun 20, 2024

Amritsar to Jamnagar

अमृतसर से जामनगर के बीच तकरीबन 1316 किलोमीटर का लंबा एक्सप्रेसवे बन रहा है.

Punjab to Amritsar

अभी पंजाब से अमृतसर जाने के लिए लोगों को तकरीबन 26 घंटे का सफर करके जाना पड़ता है.

Expressway

इस एक्सप्रेसवे के तैयार होन के बाद से बस 13 घंटे लगेंगे.

Transportation

इस एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है इसे जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

Haryana and Rajasthan

इस एक्सप्रेसवे के कारण हरियाणा और राजस्थान के रेतीले क्षेत्र से गुजरने वाले रास्ते से सफर आसान हो जाएगा.

इस एक्सप्रेसवे के बनने के कारण आम लोगों को काफी फायदा होगा.

एक्सप्रेसवे के एक बड़े सेक्शन को यातायात के लिए किया जा चुका है शुरू

500 kilometers

वहीं इस एक्सप्रेसवे का तकरीबन 500 किलोमीटर का हिस्सा ही राजस्थान में पड़ता है.

यह एक्सप्रेसवे हनुमानगढ़ जिले के झाखड़ावाली गांव से निकलकर जालौर के खेतलावास में जाकर खत्म होगा.

VIEW ALL

Read Next Story