दिल्ली से जा रहे लोगों को काशी और प्रयागराज में जल्द मिलेगी रोपवे की सुविधा

Deepak Yadav
Jun 20, 2024

Kashi And Prayagraj

अब दिल्ली से काशी और प्रयागराज जाने वाले लोग जाम का सामना किए बगैर यहां घूम सकेंगे.

दिल्ली से बरसाना जाकर राधा रानी मंदिर के दर्शन करने के लिए भक्तों को आसानी होगी, क्योंकि यहां रोपवे रूट पर ट्रायल शुरू हो चुका है.

सरकार भारत माला प्रोजेक्ट के तहत 200 शहरों में रोपवे का निर्माण करवाएगी.

1200 km Ropeway

1.25 लाख करोड़ रुपये के बजट से 200 शहरों में 1200 किलोमीटर रोपवे बनाया जाएगा.

इनमें से 30 प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है और जल्द पूरा भी हो जाएगा.

Expenditure

इस प्रोजेक्ट में खर्च होने वाला 60 प्रतिशत पैसा केंद्र और 40% निजी क्षेत्र देगा.

Project Complete Date

देश में 120 किलोमीटर लंबे रोपवे प्रोजेक्ट शुरू किए जा चुके है. सभी प्रोजेक्ट अगले 5 साल में पूरा किया जाने का अनुमान है.

Varanasi

देश का पहला रोपवे प्रोजेक्ट को वाराणसी में पूरा किया जा रहा है.

Kashi

काशी में 4 किलोमीटर का रोपवे मार्च 2025 तक पूरा होने का अनुमान है.

Prayagraj

प्रयागराज में संगम किनारे 2 किलोमीटर लंबा रोपवे बनाया जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story